December 31, 2024
Anjana & Kajal

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1489 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6604174379" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

अंजना सिंह और काजल राघवानी की “दबंग आशिक़” की शूटिंग समाप्त

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): खेसारी लाल यादव अभिनीत और अभिमन्यु मित्तल के शिवबख्श प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म दबंद आशिक की शूटिंग अभी हाल ही में गुजरात के वड़ोदरा में पूरी हुई है। जिस फिल्म का निर्देशन जानेमाने निर्देशक मंजुल ठाकुर कर रहे हैं, जिन्होंने अभी हाल ही में राजाबाबू जैसी धमाकेदार सुपरहिट फिल्म का निर्देशन किया था, मंजुल ठाकुर की अब तक निर्देशित की हुयी सभी फिल्में अबी तक कामयाब रहीं हैं. फिल्म के अधिकतर हिस्से की शूटिंग खलीलाबाद गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश ) में पूरी भी कर ली गयी थी, सिर्फ कुछ सीन बच गए थे जिनकी शूटिंग गुजरात के वड़ोदरा में पूरी की गयी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव के साथ अंजना सिंह, काजल राघवानी, संजय पाण्डेय, मनोज टाइगर,विनोद मिश्रा, अजय राय,अयाज़ खान और गोपाल राय ने अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखाया है।

Leave a Reply