बीसीआर न्यूज़ (दिव्य सोलगामा/ मुंबई): अमिताभ बच्चन अपने फैंस और फॉलोवर्स को EF (एक्सटेंडेड फॅमिली) के नाम से बुलाते हैं और हमेशा ही उन्हें अपने ब्लॉग या ट्वीट के जरिए सम्मान भी देते रहते हैं और शायद यही कारण है की अमिताभ बच्चन को ‘सदी के महानायक’ के नाम से पुकारा जाता है। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का 75वां जन्मदिन है। जन्मदिन के खास मौके पर DainikBhaskar.com ने की अमिताभ बच्चन के फैन दिव्या सोलगामा से खास बातचीत…
दिव्या कहते हैं ‘अमिताभ बच्चन साहब का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वो हमेशा अपने प्रशंसकों का बहुत ख्याल रखते हैं। मुझे याद है कुछ साल पहले मैंने अपने जन्मदिन को उनके साथ मनाने की गुजारिश की थी, और उन्होंने हाँ भी कह दिया था, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण जन्मदिन हम नहीं मना पाए, लेकिन ये बात महानायक को याद थी और कुछ महीने बाद उनके ऑफिस से कॉल आया की अमित जी मेरे पूरे परिवार को घर पर बुलाकर मेरा जन्मदिन मनाना चाहते हैं, वो पल मेरे लिए बेहद ख़ास था जिसको मैं बयान नहीं कर सकता। मैं अपने पूरे परिवार के साथ उनके पास गया और उन्होंने बड़े ही सम्मान के साथ हमारा स्वागत सत्कार किया, जिसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता। जब पिता का हुआ था देहांत…
दिव्या आगे कहते हैं, ‘मुझे याद है जब मेरे पिताजी का देहांत हो गया था, उस समय भी अमित जी ने ख़ास तौर पर ट्वीट करके अपने जीवन के कुछ पलों को शेयर करने के साथ साथ मेरे दुःख में खुद को भी शामिल किया था। यही कारण है की महानायक अपने प्रशंसकों के सुख और दुःख , दोनों में शामिल होते हैं। उनके जैसा कोई नहीं है। बता दें दिव्या समय समय पर अमिताभ बच्चन को उनके द्वारा ही किए गए काम से रिलेटेड अनजानी, अनकही डीवीडी, मैगजीन के जरिए सरप्राईज देते रहते हैं, इनके पास ऐसी कई फिल्मों का कलेक्शन है जिन्हे ढूंढ पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।