December 27, 2024
Amit Shah

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): रैली में अमित शाह ने रोहतक की जनता को जेएनयू कांड की याद दिलाई। जहां कुछ छात्रों पर देशद्रोही नारे लगाने के आरोप लगे थे। तब राहुल ने छात्रों का समर्थन किया था। अमित शाह ने अब उसका जिक्र करते हुए राहुल को जेल भेजने तक की चेतावनी दी है। अमित शाह ने कहा, ‘’राहुल भैया, मेरा विरोध कर लो। मोदी जी का विरोध कर लो। मेरी पार्टी का विरोध कर लो। आपको कोई कुछ नहीं करेगा, लेकिन अगर भारत माता का विरोध करने की कोशिश करोगे तो जेल की सलाखों के पीछे जाओगे।’’

अमित शाह ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर कांग्रेस के रुख और राफेल की ‘शस्त्र पूजा’ की आलोचना करने पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, ‘’राहुल गांधी ने आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधान निरस्त करने का विरोध किया। मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि वह आर्टिकल 370 के पक्ष में हैं या विरोध में।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार द्वारा लिए गए हर निर्णय का विरोध करती है। देश के लोगों की ऐसी भावना थी कि आर्टिकल 370 और 35-ए के कारण जम्मू-कश्मीर राज्य का भारत में पूर्ण एकीकरण नहीं हो सका था।

Leave a Reply