January 4, 2025
V1

बीसीआर न्यूज़/दिल्ली: आपको अवगत करा दें कि, अब दिल्ली में अक्टूबर महीने में होने वाले रामलीला मंचन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाने वाले कलाकार ही रामलीला का मंचन करेंगे। वहीं, वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही दर्शकों को रामलीला देखने की अनुमति मिलेगी।

पिछले साल कोरोना के चलते लालकिला मैदान में रामलीला का मंचन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार आयोजन को लेकर रामलीला समिति दावा कर रही है। लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और मंत्री अर्जुन कुमार ने बताया कि छह अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर के बीच रामलीला मंचन की तैयारी है। उन्होंने बताया कि लालकिला मैदान में मंचन के आयोजन को लेकर आवेदन कर दिया गया है। रामलीला मंचन के अलग-अलग दृश्यों के दौरान 40 से अधिक गानों को प्रस्तुत किया जाएगा।

रामलीला मंचन के लिए बॉलीवुड कलाकारों को अभी से कह दिया गया है। दो अक्टूबर तक सभी को वैक्सीन डोज के सर्टिफिकेट देने होंगे। दर्शकों के लिए भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट जरूरी रहेगा।।

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर. न्यूज़)

Leave a Reply