November 16, 2024
Sunita Yadav

मुझे मारने की पूरी कोशिश की जा रही है मैं घर से निकल भी नहीं सकती: सुनीता यादव – वीडियो जरूर देखें

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/गुजरात): गुजरात की पुलिस कॉन्स्टेबल सुनीता यादव (sunita yadav surat police) को आपको याद ही होंगी। गुजरात में मंत्री के बेटे को लॉकडाउन के उल्लंघन पर फटकार लगाने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लेकिन अब उनके खिलाफ ही जांच का सिलसिला शुरू हो चुका है, एक नहीं सुनीता यादव के खिलाफ तीन-तीन जांच शुरू कर दी गई हैं। सोशल मीडिया पर इसके लिए गुस्सा भी पूट रहा है, लोग खुलकर सुनीता के समर्थन में आ रहे हैं। सुनीता ने वीडियो में कहा है कि मुझे मारने की पूरी कोशिश की जा रही है मैं घर से निकल भी नहीं सकती.
सुनीता के इस्तीफे पर भी स्थिति साफ नहीं है। उन्होंने इस्तीफे का दावा किया है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुनीता से पूछताछ अभी भी जारी है। तकनीकी रूप से फिलहाल वह इस्तीफा नहीं दे सकतीं।

सुनीता पर लगे तीन आरोप
सुनीता के ऊपर आरोप लगा है कि वह लोगों को सड़क पर उठक-बैठक कराती थीं। इस बात को लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू की गई हैं। वहीं दूसरा आरोप उनके ऊपर बीते 9 जुलाई से अपनी ड्यूटी से गायब होने का लगा है। इसके अलावा उसके खिलाफ मंत्री के बेटे को फटकार लगाने की जांच पहले से चल रही है। इस तरह अब उनके खिलाफ कुल तीन चीजों की जांच बैठा दी गई है।
रसूकदार लोगो के चलते सुनीता यादव की आवाज़ को दबाये जाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि मामला सीधे-सीधे सरकार से जुड़ा है

Leave a Reply