December 26, 2024
Aliabhatt-tigershroff-soty-2

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): पिछले हफ्ते, करण जौहर की बहुप्रतीक्षित सीक्वल स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 का पहला गाना सामने आया और इस गाने में फिल्म के लीड टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया और आदित्य सील के बीच कमाल की केमिस्ट्री दिखाई दी ।
अब एक नयी खबर सामने आ रही है की स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर – 1 में लीड एक्ट्रेस रही आलिया भट्ट ने सीक्वल के लीड हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर एक गाना तैयार किया है और अब तक सुनने में यही आ रहा है की इस गाने में टाइगर और आलिया के बीच दंडदर केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ इस नए गाने में कुछ शानदार डांस मूव्स और उनकी सुपर सिजलिंग केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन सामने होगी।इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है ।
इस गाने को पिछले महीने मुंबई के एक मशहूर स्टूडियो में शूट किया गया था। आलिया और टाइगर पहली बार एक साथ काम कर रहे थे, ऐसा नहीं लग रहा था कि दोनों स्टार का ये पहला परफॉरमेंस है।
आलिया भट्ट से जब इस गाने के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया की टाइगर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शानदार रहा। वो बेहद टैलेंटेड एक्टर और डांसर है और उन्हें इस गाने में टाइगर के साथ डांस करने में बेहद ख़ुशी हुई।
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और वरुण धवन स्टारर फिल्म का सीक्वल है। इस फिल्म बॉलीवुड में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है । निर्देशक पुनीत डी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर द्वारा निर्मित किया जा रहा है। फिल्म 10 मई, 2019 को रिलीज़ होने की उम्मीद है।

Leave a Reply