December 26, 2024
Ajay Shastri has received awards

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली) आदरणीय प्राण शर्मा जी (भावना कला मंदिर) द्वारा आयोजित कार्यक्रम “जलवा बैसाखी दा” के शुभ अवसर पर “बॉलीवुड सिने रिपोर्टर” (फिल्म ट्रेड हिंदी समाचार पत्र) व “बीसीआर न्यूज़” (ऑनलाइन न्यूज़ चैनल) के संपादक व निदेशक अजय शास्त्री को डॉ. जे वी जी कृष्णामूर्ति के करकमलों द्वारा “राजधानी रत्न अवार्ड २०१५” से सम्मानित किया, इस अवसर पर अनेकों गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद थे.

Leave a Reply