January 9, 2025
Ajay Shastri Awards

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 80 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="5244892378" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

बीसीआर न्यूज़ (नॉएडा): 15 अगस्त हो या 26 जनवरी, इन तारीखों को हम किसी जश्न से कम नहीं मानते, क्योंकि ये हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है. क्योंकि एक तारीख हमारी आज़ादी की और दूसरी तारीख पुरे विश्व में हमारी कार्य प्रणाली को साबित करने की, कि हम आज़ाद होने के बाद अपना ख्याल खुद रख सकते है और अपने देश को खुद चला सकते है, इसी ख़ुशी का इज़हार करने के लिए, जश्न-ए-आज़ादी वन्देमातरम अवार्ड 2015 का आयोजन नॉएडा के सेक्टर -6 में आयोजित किया गया.

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



इस समारोह में अनेकों राजनैतिक और पत्रकारिता जगत के लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन रउफ सिद्दीकी, पवनराज सिंह, रामनरेश पाल, मनोज वत्स, रवि माथुर द्वारा किया गया था.

Leave a Reply