January 10, 2025
Ajay Shastri

बीसीआर न्यूज़ (गाजियाबाद): समाचार पत्र “हमारा वजूद” द्वारा आयोजित कार्यक्रम ” ईद मिलन समारोह” व “कांवड़ यात्रा पर्व” के शुभ अवसर पर “बीसीआर न्यूज़” व “बॉलीवुड सिने रिपोर्टर” संपादक अजय शास्त्री को “बेस्ट पत्रकार अवार्ड” से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आयोजक हाजी निसार मलिक ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक, राजनैतिक फिल्म जगत के कलाकारों को भी आमंत्रित कर रखा था, इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से अभिनेता मुरसलीन व अभिनेता अमर चौधरी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की इसके आलावा इस अवसर पर अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

Leave a Reply