December 28, 2024
3-1

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली):  राष्ट्र की एकता और अखंडता पर कार्य कर रही सामाजिक संस्था “राष्ट्रिय हिन्दू मुस्लिम एकता मंच” द्वारा फिल्म निर्माता निर्देशक अजय शास्त्री जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति सभा के पद से मनोनीत किया गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति सभा का पद सँभालते ही शास्त्री जी ने कहा कि “राष्ट्रिय हिन्दू मुस्लिम एकता मंच” जात-पात, भेद-भाव से ऊपर उठकर कार्य कर रही है, इस संस्था के साथ जुड़कर मुझे खुद गर्व महसूस हो रहा है कि मुझे इस क़ाबिल समझा गया कि मुझे संस्कृति सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए, और आज ये वक़्त आ ही गया जब मुझे “राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति सभा” से मनोनीत किया गया, मैं “राष्ट्रिय हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच” के अध्यक्ष इरफ़ान आदिल शाह और राष्ट्रिय संरक्षक हाजी निसार मलिक के साथ समस्त पदाधारियों का तहदिल से धन्यवाद करता हूँ, आपको बता दूँ कि इस संस्था का सिर्फ और सिर्फ एक ही मक़सद है कि लोग जात-पात को भूलकर इंसान बने और हर इंसान के दिल में इंसानियत कायम हो, क्योंकि हम एक ही पिता की दो संतान हैं,

3

अल्लाह हो या राम, गीता हो या क़ुरान,
करें विकास मिलजुलकर हम, दुनिया में चमके हिंदुस्तान | 
गरीब रहे न देश में कोई, हर कोई बने धनवान,
ऐसा देश बनाये हम, ये हैं “राष्ट्रिय हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच” का पैग़ाम ||

1
ये संस्था हिन्दू-मुस्लिम की एकता का प्रतीक है इस संस्था में कोई हिन्दू-मुस्लिम नहीं है सभी भाई-भाई है,

4

इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफ़ान आदिल शाह, राष्ट्रिय सचिव आदिल शाह, राष्ट्रिय संरक्षक हाजी निसार मलिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद अहमद सैफी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कारी खलील, उत्तर प्रदेश प्रभारी इशरत अली सैफी, उत्तर प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मुमतियाज़ मलिक, बिजनौर जिला उपाध्यक्ष कमाल, बिजनौर नगर अध्यक्ष नासिर बास्टा, उत्तर प्रदेश सचिव पवन शर्मा, राष्ट्रिय सदस्य फकरुद्दीन सैफी, अमरोहा जिला अध्यक्ष अकरम कुरैशी के साथ फिल्म निर्माता महिपाल हरसोलिया व फिल्म निर्माता शैलेन्द्र सिंह, पंजाबी अभिनेता सुखी सहोता, पंजाबी सिंगर रंजीत मणि, पंजाबी सिंगर परमजीत कौर, शिवानी जलोटा व समाजसेवी आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply