December 27, 2024
Ajay Devgan-1

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

बीसीआर (मुंबई): अभिनेता अजय देवगन हालिया रिलीज फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर ‘ में वीर योद्धा तानाजी मालुसरे के किरदार में नजर आए थे। उनकी यह 100वीं फिल्म एक मील का पत्थर साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इस फिल्म के बाद अजय देवगन की फिल्म भुज जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इसी बीच अजय देवगन को लेकर एक खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो अजय देवगन ने ‘यशराज फिल्म्स’ की एक मेगा प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी हैं। हालांकि इस मेगा बजट का नाम फाइनल नहीं हुआ है। वहीं इस बारें में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म के निर्देशक का नाम भी तय हो गया है।
पिंकविला की रिपोर्ट अनुसार 29 साल बाद दोनों पहली बार साथ काम करते हुए दिखाई देंगे। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आदित्य चोपड़ा ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए अजय देवगन को साइन किया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यशराज अपने 50 साल पूरे करने जा रहा है। ऐसे में इस फिल्म की घोषणा के साथ सेलिब्रेशन किया जाएगा। ये फिल्म मशहूर निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल निर्देशित करेंगे। अगर यह खबर सही साबित होती है तो यह शिव रवैल की भी पहली फिल्म होगी। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।
अजय के प्रोफेशनल वर्क की बात करें तो जनवरी में रिलीज हुई ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ अजय की अब तक साल 2020 की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान, काजोल, शरद केल्कर और ल्यूक कैनी जैसे सितारें भी शामिल थे। अजय की आने वाली फिल्मों में ‘भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ सबसे पहले रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन, स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाएंगे। जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में कार्णिक भुज एअरपोर्ट के इंचार्ज थे। उनकी टीम ने एक हवाई पट्टी तैयार की थी जिससे भारत को युद्ध में काफी फायदा हुआ था। इसे जल्द ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म के बाद अजय रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म का जबरदस्त क्लाइमेक्स सीन बताया जा रहा है।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

Leave a Reply