December 26, 2024
miss-universe-pageant

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 983 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="1323133977" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

नाटकीय घटनाक्रम के बाद मिस फिलिपींस को मिस यूनिवर्स घोषित किया गया

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (लास वेगस): एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद मिस फिलिपींस को मिस यूनिवर्स घोषित किया गया। इससे पहले मिस कोलंबिया को मिस यूनिवर्स घोषित किया गया था।
मिस कोलंबिया अभी अपनी ख़ुशी का इज़हार और फ़ैंस का शुक्रिया अदा कर ही रही थीं कि उन्हें ज़ोर का झटका लगा जब उन्हें बताया गया कि वो मिस यूनिवर्स नहीं हैं.
यही नहीं, उन्हें अपना ताज उतारना पड़ा और फिर उसे मिस फ़िलिपींस को पहनाया गया.
अमरीका के लास वेगस में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ये ड्रामा मिस फिलिपींस पिया अलोंसो वुर्ट्ज़बाक के नई मिस यूनिवर्स चुने जाने के समय हुआ.
मिस यूनिवर्स, मिस कोलंबिया अरियाडना गूटियारेज़ के सर पर मिस यूनिवर्स का ताज महज़ दो मिनट ही रह पाया.
फिर होस्ट स्टीव हार्वे ने घोषणा की कि उन्होंने ग़लती से मिस कोलंबिया का नाम विजेता के तौर पर घोषित कर दिया था. उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांगी.
स्टीव हार्वे को अपनी ग़ल्ती का जब अहसास हुआ तब उन्होंने कहा, “दोस्तो, मुझे माफ़ कीजिएगा. दरअसल मिस कोलंबिया फ़र्स्ट रनर अप हैं. विजेता नहीं.”
तब पूर्व मिस यूनिवर्स, कोलंबिया की ही पाउलीना वेगा ने मिस कोलंबिया के सर से ताज हटाया और हैरान नज़र आ रहीं मिस फिलिपींस पिया अलोंसो वुर्ट्ज़बाक के सर पर रखा.
करोड़ों दर्शकों ने लाइव इस ड्रामे को देखा.
भारत की उर्वशी रौतेला ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन वो अंतिम 10 में जगह ना बना पाईं.

Leave a Reply