January 9, 2025
Alia Bhatt

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 79 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="5384493170" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): फिल्म ‘शानदार’ का एक सीन जिसने सबके होश उड़ा दिए लेकिन उसी वक्त वाह-वाही भी बटोरी वो था आलिया भटट् का बिकनी अवतार जिसमें वो बेइंतहा खूबसूरत दिख रही थी।

महज 5 सेकेंड का ये सीन काफी था किसी को भी आलिया के परफेक्ट फिगर का प्रदर्शन देने के लिए। अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ में आलिया अपनी बिकनी बॉडी दिखा चुकी हैं और अब 3 साल और 3 फिल्मों के बाद वो फिर से बिकनी में नज़र आ रही हैं।
ट्रेलर लॉन्च पर जब आलिया से दूसरी बार बिकनी पहनने के बारे में पूछा गया तो पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्होंने कहा, “मैनें काफी मेहनत की थी अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए। मैं और शाहिद कपूर दोनों ही साथ जिम जाते थे। मेरा बिकनी शॉट ज्यादा लंबा नहीं होना था लेकिन मैनें इस पर काफी मेहनत की थी तो निर्देशक विकास ने कहा कि शॉट ले लेते है अच्छा वाला।”

Leave a Reply