January 9, 2025
PRIYANKA RAINA

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): ’’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’’ मशहूर टीवी धारावाहिक में अभियन कर अभियन के क्षेत्र में सफर तय करते हुए बाॅलीवुड इंडस्ट्रीज में कदम रखा और कम समय में निर्देशक और अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने वाली प्रिंयका रैना ने फिल्म अवार्ड हासिल किए। प्रियंका रैना का जन्म पूर्व रक्षा अधिकारी त्रिलोक चन्द्र रैना के घर हुआ, उन्होंने ’’क्योंकि सास भी कभी बहु थी’’ टीवी धारावाहिक में अभिनय करने बाद बाॅलीवुड इंडस्ट्रीज में निर्माता दीपक बाली की आनन्द बलराज के निर्देशन में बनी और अभिनेता जैकी श्राॅफ, अभिनेत्री वीना मलिक की अभिनिती फिल्म ’’दाल में कुछ काला है’’ में अभिनेत्री प्रिंयका रैना ने सहायक निर्देशक के रूप में काम करते हुए बाॅलीवुड में कदम रखा और अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने लग्न और मेहनत से काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पिछले 5-6 सालों में ’’ जिन्दगी’’ , ’’क्लीन एण्ड ग्रीन इण्डिया’’ और ’’आजाद भारत’’ जैसी सफल फिल्में बनाई, इसके फलस्वरूप निर्देशक और अभिनेत्री प्रियंका रैना को सन् 2013 में बेस्ट फिल्म अवार्ड ’’केएएफ अवार्ड’’ से नवाजा गया, और शाॅर्ट फिल्म ’’जिंदगी’’ में सफलता मिलने पर 2014 में “नासिक फिल्म फेस्टिवल- 2014” के दौरान “बेस्ट मेकिंग फिल्म” के रूप में सम्मानित किया गया

    उल्लेखनिय हैं कि शाॅर्ट फिल्म ’’जिन्दगी’’ निर्देशक और अभिनेत्री प्रियंका रैना के निर्देशन में बनाई गई और निर्माता किरदार अली के किरदार अली प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत की गई है इस फिल्म की कहानी कपिल शर्मा ने लिखी हैं जिन्होंने ’’अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’’ में अभिनय किया जो अनिल शर्मा के निर्देशन में बनाई गई । कपिल शर्मा और अनिल शर्मा दोनों भाई भी हैं , इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेत्री साहिला चड्ढा और अभिनेता युवराज पाराशर निभाई, हालांकि अभिनेत्री साहिला चड्ढा फिल्म ’’हम आपके है कौन’’  ’’वन टू का फोर’’ ’’आॅटी नं. 1’’ ’’सैलाब’’ ’’धर्म संकट’’ जैसी फिल्मों में सफलतापूर्वक काम कर चुकी हैं और अभिनेता युवराज पाराशर ने ’दुनिया ना जाने क्यों, हुस्न, फैशन’’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया हैं।

निर्देशक और अभिनेत्री प्रियंका रैना अब बाॅलीवुड इंडस्ट्रीज में अभिनय भी करती नजर आएंगी जो कि अभिनेत्री जया पर्दा और अभिनेता संजय शर्मा की नई आने वाली फिल्म PARANORMAL में अभिनय करती हुई नज़र आएंगी I

Leave a Reply