January 6, 2025
Mursaleen

बीसीआर न्यूज़ (बुढाना/रचना सोडियान): फिल्म बजरंगी भाईजान व मुजफ्फरनगर दी बर्निंग लव के बाद अब में नवाबजादे मे पुलिस के रोल में नजर आऊंगा जो हास्य अभिनेता विजय राजे (कव्वा बिरयानी) के साथ हंसी मजाक व चापलूसी करता दिखाई दूंगा। ये कहना है फिल्म अभिनेता मुरसलीम कुरैशी का जो बीते दिवस उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना के मौहल्ला मिर्दगान में स्थित पत्रकार नसीम कुरैशी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होनें कहा कि उनको उनके प्रशंसक कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान मे सलमान खान के साथ बू अली के रोल में देख चुके हैं। उनकी दूसरी फिल्म यहां पर अभी भी भारत सिनेमा में चल रही है। जिसमे वे खलनायक सन्नी के किरदार मे हैं। अब उनकी तीसरी फिल्म नवाबजादे आ रही है जिसमें वे विजय राजे के साथ हंसी मजाक के साथ साथ एक अलग तरह की चापलूसी करते नजर आयेंगे। इसमें उनका किरदार पिछली दोनों फिल्मों से अलग हटकर है। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म आ रही है जिसका नाम वे नही बता सकते।

उनकी तीसरी फिल्म बजरंगी भाईजान व मुजफ्फरनगर दी बर्निंग लव के बाद नवाबजादे है जो अगले साल मार्च के शुरू मे रिलीज होगी। यह फिल्म बजरंगी भाईजान की तरह हिट साबित होगी क्योंकि इसमे अलग तरह की काॅमेडी दिखाई देगी। इस फिल्म मे तीन नायक धर्मेश, पुनीत व राघव के अलावा और भी स्टार कास्ट हैं। ये फिल्म लगभग 95 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। जो अगले साल फरवरी या मार्च मे रिलीज होगी। वे इसमे चौधरी रमेश पुलिसवाले की भूमिका मे हैं। उन्होनें अपने बारे में बताया कि वे यहीं पास के गांव लोई के रहने वाले हैं। बचपन में उन्होनें काफी मेहनत की। एक सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि उनकी फिल्म जान बूझकर विवादों मे लाई गयी। क्या फिल्म सिनेमाघरों या माॅलों में अब नही चल रही। हर कोई मुजफ्फरनगर दी बर्निंग लव को अच्छी फिल्म बता रहा है। में भी अपनी इस फिल्म को कई बार देख चुका हूं और कल भी बुढाना में रहकर देखूंगा।

उन्होनें बताया कि वे यहां पर पांच दिन तक रहेंगे। इस मौके पर इकराम कुरैशी, संयम पंवार, नियम पंवार, पुनीत शर्मा, मनशाद, अभिषेक, शानू, शहजाद, जिशान, सनव्वर, नफीस बट्टर आदि मौजूद थे। दूसरी और उनका बुढाना नगर पंचायत की नव निर्वाचित सदस्या संतोष पंवार के आवास पर भव्य स्वागत हुआ। इससे पहले वे दैनिक जनवाणी के जनपद मुजफ्फरनगर के प्रभारी व मुजफ्फरनगर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष मदन त्यागी के बुढाना स्थित आवास पर भी गये और मदन त्यागी से मुलाकात कर उनको मुंबई आने का न्यौता दिया।

Leave a Reply