December 26, 2024
Widow

विनुविनीत त्यागी
(बीसीआर न्यूज़)

हर लडकी का बचपन से ही ये सपना होता है कि उसकी शादी एक अच्छे परिवार में हो और उसका पति हमेशा उसे खुश रखे. एक लडकी के पैदा होते ही उसके माता पिता को उसकी शादी की चिंता सताने लगती है. लडकी जब बड़ी हो जाती है तो उसका कन्यादान करके उसे किसी और के हाथ में सौंप दिया जाता है. एक ही पल में लडकी पराई हो जाती है. लडकियो के लिए उसका ससुराल ही सबकुछ होता है. कुछ लडकियाँ अपने साथ ऐसी किस्मत लेकर आती है कि वे अपने परिवार के लिए लक्ष्मी साबित होती है. जबकि कुछ एक लडकियों की किस्मत में रोना ही लिखा होता है.
कई बार किसी हा-दसे या फिर किसी अनहोनी के चलते किसी महिला का पति चला जाता है. पति के चले जाने के बाद उस स्त्री का पूरा जीवन बेरंग हो जाता है.
उस महिला को विधवा के नाम से पुकारा जाता है. अब वर्तमान समय में तो विधवाओं के लिए कई तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है जबकि आप पुराने समय की बात सुनोगे तो आपकी आँखों से आंसू निकल आएंगे. उस समय विधवाओं को कई तरह के ताने सुनने को मिलते थे.
एक विधवा स्त्री को अपनी जिन्दगी आगे जीना बहुत मुश्किल हो जाता था. लेकिन आज समय कुछ बदल गया है आज अगर आप एक विधवा स्त्री से शादी करते है तो आपको ऐसे ऐसे फायदे होंगे जो आपने कभी सोचे भी नही होंगे. आज हम आपको बतायेंगे उन्ही कुछ फायदों के बारे में जो आपको एक विधवा से शादी करने के बाद होने वाले है.
अगर आप किसी विधवा से शादी करते है तो वह इस बात का ख़ास ध्यान रखेगी कि आप खुश रहे. उसे इस बात का एहसास होगा कि आपके जाने के बाद उसका जीवन कैसा होने वाला है. इसलिए वह नई नवेली दुल्हन की तरह आप से लड़ा-ई झग-ड़ा नही करेगी. वह आपकी हर बात का आदर करेगी.
वह आपके हर सुख दुःख में आपका साथ देगी. जब आपके साथ कोई खड़ा नही होगा वह आपकी ढाल बनकर खड़ी रहेगी. एक विधवा स्त्री इस बात को अच्छे से समझती है कि उसके लिए उसका पति क्या है और वह अपनी शादी को और ज्यादा अच्छा बनाने पर ध्यान देती है. वह ऐसा कोई काम नही करती है जिससे उसके पति का सर नीचे हो या फिर उसे बुरा लगे. !!

Leave a Reply