January 4, 2025
fitoor

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1280 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3417682376" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

आदित्य-कैटरीना की फिल्म ‘फितूर’ का फर्स्ट लुक जारी

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना की आगामी फिल्म फितूर का पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म के डायरेक्ट अभिषेक कपूर ने खुद इस पोस्टर को जारी किया है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर चार जनवरी तक रिलीज हो सकता है। फिल्म में आदित्य एक कश्मीरी पंडित का किरदार निभा रहे हैं। ऐसा पहली बार है कि आदित्य और कैटरीना सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए आदित्य ने अपनी बॉडी पर भी खूब मेहनत की है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म चार्ल्स डिकेन्स के नॉवेल ग्रेट एक्सपेक्टेशंस का रूपांतरण है। इस फिल्म की शूटिंग भी घाटी में हुई है। पहले मशहूर अदाकारा रेखा भी फितूर का हिस्सा बनने वाली थीं। उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन कुछ मतभेदों की वजह से फिल्म छोड़ दी। जिसके बाद तब्बू ने उनकी जगह ले ली। बता दें कि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Leave a Reply