January 7, 2025
b-2

बीसीआर न्यूज़ (बुढ़ाना/मुज़फ्फरनगर): फिल्म अभिनेत्री प्रिंयंका चौहान आज बुढ़ाना में चैयरमेन पद की उम्मीदवार सबा सिद्दीकी के समर्थन में उनके आवास पर पहुंची जहा उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर बुढ़ाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही सबा सिद्दीकी को एक कर्मठ, लगनशील और पढी-लिखी व निडर उम्मीदवार बताया और यहाँ मौजूद लोगो को बताया कि वे अपनी बॉलीवुड फिल्म “कही ऐसा न हो जाये” के प्रमोशन के लिए बुढ़ाना आयी है और क्षेत्र के स्थानीय लोगो से रूबरू हुई, उनका कहना है कि अगर आप अपने कस्बे का सही तरीके से विकास और विस्तार चाहते है तो सबा सिद्दीकी को विजयी बनाये.

गौरतलब है कि अगर हमारा प्रतिनिधि शिक्षित होगा तो ये निश्चित है कि हमारा समाज भी आगे बढ़ेगा और हम भी आने वाले वक़्त यानि डिजिटल इंडिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे, उन्होंने फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वे देहरादून में अपनी फिल्म “कही ऐसा न हो जाये” की शूटिंग करने फिल्म के निर्देशक व निर्माता अजय शास्त्री के साथ आयी थी जब उनको मालूम हुआ कि यहाँ से मात्रा लगभग 100 किलमीटर की दुरी पर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जन्मभूमि है और उनकी भाभी वर्तमान में सपा से नगर पंचायत बुढ़ाना के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही है तो वे अपने आप को रोक नहीं पायी और फिल्म बीच में ही रुकवाकर, फिल्म निर्माता व निर्देशक अजय शास्त्री के साथ दो दिन के लिए बुढ़ाना आ गयी और यहाँ के लोगो के साथ-साथ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी सबा सिद्दीकी के साथ-साथ उनके भाइयों अयाजुद्दीन सिद्दीकी जी, फैजुद्दीन सिद्दीकी, हाजी समाजुद्दीन सिद्दीकी व माजुद्दीन सिद्दीकी, से मिली.

यहाँ पर उनको पूरी परिवार का प्यार व अपनापन मिला मुझे सच में खुद भी एक बार भी यक़ीन नहीं हुआ कि मैं विश्वविख्यात अभिनेता नवजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार रह रही हूँ, यहाँ आवास पर प्रियंका चौहान की एक झलक पाने को उनके प्रशंसक बहुत ही बेताब दिखे, उनके प्रशंसकों उनके साथ सेल्फी ली और फोटो खिचवाये।

Leave a Reply