January 10, 2025
pooja-bhatt

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज के हवाले से खबर आई है कि भारतीय अभिनेत्री पूजा भट्ट निजी दौरे पर गुरुवार को कराची पहुंची हैं. मीडिया से बात करते हुए पूजा भट्ट ने कहा कि वे पाकिस्‍तान पहुंचकर खुश हैं. उन्‍होंने कहा, ‘मैं पहले भी कई बार पाकिस्‍तान आ चुकी हूं.’
जब भट्ट से पूछा गया कि भारत में पाकिस्‍तानी अभिनेताओें को बैन करने की बात चल रही है तो इस पर पूजा ने कहा, ‘भारत और पाकिस्‍तान के बीच फ्लाइट आ-जा रही हैं और अगर भारत-पाकिस्‍तान के बीच रास्‍ते खुले हैं तो एक्‍टर्स आते -जाते रहेंगे.’
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आजतक से बातचीत में मुकेश भट्ट ने कहा था कि सात जनम तक अब पकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में नहीं लिया जाएगा. मुकेश भट्ट, पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट के छोटे भाई हैं और फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं.

Leave a Reply