December 26, 2024
Sushant Rajpoot

अभिनेता सुशांत सिंह के मोबाइल से हुआ नया खुलासा

3 जुलाई 2020
चांदनी पाठक-महाराष्ट्र
(ब्यूरो, बीसीआर न्यूज़)

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही मांग तेज हो गयी है कि उनकी जिन्दगी में जो कोई भी दिक्कते थी या फिर जिसने भी उनको इतना बड़ा कदम लेने के लिए प्रेशर किया उसे सामने लाया जाए तभी सुशांत की आत्मा को भी शान्ति मिलेगी ये बात तो मानकर के चलनी ही होगी और अब जब पुलिस सब चीजे जांच कर रही है तो सुशांत के मोबाइल की जांच के दौरान कुछ चीजे ऐसी मिली है जो अपने आप में एक क्लू देने का काम करती है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के फोन की रिपोर्ट सामने आयी है और इस रिपोर्ट में मालूम चला है कि जब सूशांत ने ये इतना बड़ा कदम उठाया था ऊससे पहले उन्होने गूगल पर अपना ही नाम सर्च किया था. इसके बाद में सुशांत ने अपने नाम से रिलेटेड कई सारे आर्टिकल पढ़े थे.

हम सब लोग जानते है कि सुशांत को लेकर के मीडिया के एक धड़े ने किस हद तक गलत आर्टिकल लिखे थे और इससे सुशांत को बुरा भी लगा था, तो क्या इन चीजो ने सुशांत का दिल तोडा था? मामला कुछ भी हो सकता है लेकिन एक बात पूरे यकीन के साथ में कही जा सकती है कि इसने उनके ऊपर प्रेसर तो कही न कही बनाया ही था. अब ऐसे में फैन्स मांग कर रहे है कि ऐसे लोगो के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही करे और इन पर केस चले.

खैर अभी तो जांच चल रही है और सुशांत के परिवार वालो से लेकर संजना सांघी से भी पूछ्ताछ की गयी है जो कि सुशांत सिह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में उनके साथ में काम कर चुकी है. अब कही न कही सुशांत को लेकर के जांचे कल रही है और सच बाहर आने की उम्मीद भी बढ़ रही है।।

Leave a Reply