December 26, 2024
Kadar Khan

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता कादर खान ने एक जनवरी को कनाडा के अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कनाडा में उनका इलाज चल रहा था. अब जानकारी सामने आ रही है कि उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. कादर खान के निधन से बॉलीवुड में शोक है. लोगों ने अपनी-अपनी तरह से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Kadar Khan

भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात कादर खान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. सबसे पहले उनके शरीर को मस्जिद में दोपहर के वक्त ले जाया गया. वहां पर जनाजे की नमाज पढ़ी गई और फिर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया गया.
बता दें कि, उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड का कोई भी कलाकार नजर नहीं आया. जबकि कई सारे कलाकारों ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया. लेकिन इस दुख की घड़ी के वक्त उनके परिवार के साथ कोई भी खड़ा नजर नहीं आया.

Leave a Reply