January 10, 2025
Jeetu Verma

BCR News (New Delhi): ‘बॉडीगार्ड’, ‘सोल्जर’ जैसी फिल्मों में साइड रोल निभाने वाले एक्टर जीतू वर्मा पर चितौड़गढ़ में हमला किया गया है. जीतू माउंट आबू से जयपुर कार में आ रहे थे. उसी समय उनकी कार पर कुछ लोग पत्थर फेंकने लगे.एक्शन डायरेक्टर मनोहर वर्मा ने मुंबई मिरर से कहा, ‘चितौड़गढ़ के पास 40 किलोमीटर जंगल का एरिया है. शनिवार को जीतू कार की फ्रंट सीट पर बैठकर जयपुर जा रहे थे. अचानक से कुछ लोगों ने कार पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. एक पत्थर जीतू की आंख में लगी और खून बहने लगा. उस समय ड्राइवर ने जल्दी से कार भगाया और घटनास्थल से भाग गए.’

जीतू को जल्दी से उदयपुर एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां से वो मुंबई आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स का कहना है कि जीतू की आईब्रो में फ्रेक्चर हुआ है, जिसके लिए 10 स्टीचेज की जरूरत है. जीतू का रेटिनल फंक्शन भी खराब हो गया है. घटना के बाद सुनील शेट्टी ने जीतू के परिवार की मदद की और सारे इंतजाम किए.

बता दें यह वही जगह है जहां ‘पद्मावती’ के सेट पर संजय लीला भंसाली पर हमला किया गया था.

Leave a Reply