December 26, 2024
WhatsApp-Image-2021-12-21-at-6.57.28-PM

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: बीते सोमवार दिल्ली के वेलकम होटल आईटी सी द्वारका में ‘आई कैन फाउंडेशन’ के प्रतिष्ठित सम्मान समारोह हुमानि टरियन एक्सी लेंस अवार्ड 2021का आयोजन हुआ। जिसमें अभीनेता अमन सिंह को गेस्ट ऑफ होनर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उनको ‘आई कैन फाउंडेशन’ के संस्था के संथापक गौरव गौतम के हाथों दिया गया। गौरव ने बताया कि ये अवार्ड शो उन सभी लोगो को सम्मानित करने के लिए किया गया है जिन्हों ने हमारे देश के कई सामाजिक कार्यो में अपना योगदान दिया। अमन सिंह ने लोकडाउन मे काफ़ी लोगों की मदद की ओर उनको खाना खिलाया। वही, अमन सिंह फूल ब्लैक कपड़ों मे नज़र आयें, इन दिनो अमन लोंग हेयर मे नज़र आए। सूत्रों के मुताबिक़ बताया जा रहा हैं अमन सिंह अपनी आगामी फिल्म मे लोंग हेयर में नज़र आएँगे जिसकी शूटिंग जनवरी से शूरु होने जा रही हैं। बता दे अमन इससे पहले फिल्म समर कम्प मे बजरंगी भैया के किरदार मे नज़र आये थे।

बता दे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल कस्वां (लोकसभा सदस्य), योगेश वर्मा (चेयरमैन दिल्ली म्युनिसिपल नोर्थ, अमन प्रीत कौर (ज्वाइन कमिश्नर इनकम टैक्स), परमेश्वर बाली, नेतराम ठगेला, जीतेन्द्रचतुर्वेदी आदि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

‘आईकैन फाउंडेशन’ की एक नई परि योजना DIGNITYकी नींव रखी गई, जहां उनका लक्ष्य 2023 तक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज मे लड़कियों के लिए 100 सैनिटरी वेंडिंग मशीन स्थापित करना है। सेनेटरी नैप किन की आसान पहुंच के साथ मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षित और जागरूकता पैदा करना।

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ पोर्टल / चैनल)

Leave a Reply