January 8, 2025
Jaipur

बीसीआर न्यूज़ (जयपुर/राजस्थान): बाडमेर के तारातरा गांव के शहीद शौर्यचक्र विजेता “धर्माराम” के परिवार को 11लाख की आर्थिक सहायता भेंट की।
अपने व्यस्तम शेड्यूल की वजह से स्वयं नही आए अक्षय ने यह चैक राशि शूटिंग पर जयपुर आए अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरूण धवन के साथ भिजवायी।

शहीद के परिवार को फोन करके जयपूर बुलाया जहा बडे सम्मान के साथ उन्हे चेक सौपा और फोन पर बात कर कहा कि आप बच्चों को अच्छी शिक्षा दो और उनका पूरा ख्याल रखो, अक्षय नें शहीद की धर्मपत्नी से फोन पर बात कर यह भी कहा कि जब भी मेरे लायक मदद हो तो सेवा का मौका दें,मेरा जीवन देश के शहीदो को समर्पित है। ऐसे विरले लोगो का देश ऋणी है।

Leave a Reply