January 4, 2025
Ira Khan

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान भी अपने पिता की तरह ही आजाद ख्याल हैं. वह अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी को किसी खुली किताब की तरह फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे फैन पेजों पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

क्या है वीडियो में खास?

वीडियो में आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ खूबसूरत पल बिताती नजर आ रही हैं. ये वीडियो दरअसल कई सारे छोटे-बड़े खूबसूरत पलों और यादों का मिश्रण है. बता दें कि आइरा अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ होने को लेकर बीते काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं.

बॉयफ्रेंड को मिस कर रही हैं आइरा

वीडियो में नूपुर कुछ जगहों पर आइरा के साथ डेट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं तो कहीं आइरा नूपुर को किस करती दिख रही हैं. कहीं दोनों पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं तो कहीं दोनों दोस्तों के साथ चिल करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आइरा खान (Ira Khan) ने लिखा- तुम मेरा सहारा हो. अभी बेवकूफ जैसा महसूस कर रही हूं. लव यू सो मच क्यूटी.’

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply