January 4, 2025
Amir-Kiran

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: आमिर खान और किरण राव बी-टाउन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। आमिर ने 2005 में राव से शादी की थी। आमिर खान और किरण राव को लेकर अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शादी के 15 साल बाद आमिर खान और किरण राव ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है। हालांकि इस कपल ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
आमिर खान और किरण राव ने एक बयान में इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी साझा की है। हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ा। अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पेरेंट्स के तौर पर अपनी लाइफ का न्य चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। हमने कुछ समय पहले ही अलग होने का फैसला लिया है और इन चीजें को आपके साथ साझा करते हुए सहज महसूस कर रहे हैं। अलग-अलग होने के बावजूद अपने जीवन को एक परिवार की तरह साझा करते हैं।’
इस बयान में आगे लिखा गया है, ‘हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिसकी परवरिश हम साथ-साथ करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और बाकि प्रोजेक्ट्स पर भी साथ ही काम करते रहेंगे। हमारे रिश्ते में निरंतर सपोर्ट करने और समझने के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद। हम उनके बिना इस लीप को लेने में इतने सुरक्षित नहीं होते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए अनुरोध करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत के रूप में नहीं, बल्कि एक नई जर्नी की शुरुआत के रूप में देखेंगे। धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर।’

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply