January 4, 2025
8

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): इसी दिसंबर माह के उत्तरार्ध में “उमराव” के उस शानदार प्रांगण में नज़ारा ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कुछ पल के लिए सचमुच चांद और सितारे ज़मीन पर अवतरित हो गए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अमर सिंह थे, जो आए और अपने आशीर्वचन देकर चले गए। उसके बाद फैशन से लेकर बॉलीवुड तक के सभी बहुचर्चित चेहरों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया। शमां में चार चांद तो तब लगे जब सौंदर्य की दुनिया की शहज़ादी, आयुर्वेद की जगद्गुरु शहनाज़ हुसैन भी यहाँ पहुंची। मंच का संचालन कन्या किश्नानी और प्रीति ओबरॉय ने किया। न्यायिक मंडल में पांच दिग्गज नवनिधि के. वाधवा, शिखा शर्मा, शिलानी साध, नेहा काला, और साहिल मल्होत्रा थे।

4

इसके साथ ही अति सम्माननीय अतिथि में बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी, शहनाज़ हुसैन व डॉ. शिल्पा शिराज वर्मा थी, और भी जो वहां मुख्य चेहरे मौजूद थे वो हैं, डॉ. अनुज (माइक्रो सर्जन), सुशील वकील, सुनीता वकील, बिपिन शर्मा, अजित प्रताप सिंह, भावना वर्मा वभूता, मान्या अमान, स्वरूप धर, सैय्यद मेहमूद अशरफ, आयुष मोहन गुप्ता।

5

“सम्मानीय अतिथि” में डॉ. सीमा मिधा व वरुण कत्याल थे। इस पूरे कार्यक्रम का दिशा-निर्देश मृदुला रंजन खत्री ने किया था। इस भव्य समारोह के वाणिज्यिक साझेदार नरेंद्र नरसी (मार्केटिंग पार्टनर, चंडीगढ़) थे।

6

Leave a Reply