January 10, 2025
priyanka-ll

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): ‘बिग बॉस सीजन 10’ में ड्रामा क्वीन के तौर पर उभरने वाली प्रियंका जग्गा पहले ही हफ्ते में बाहर हो गई हैं। उनका इविक्शन सभी के लिए शॉकिंग रहा। कायस लगाए गए कि दोबारा वे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में वापसी करेंगी।

अापको बता दें कि प्रियंका ने इन सभी खबरों को बकवास बताते हुए फेसबुक पर लिखा, “दोस्तों मैं बिग बॉस 10 में वापस नहीं जाना चाहती.. मेरा सपोर्ट करें.. मैं आप सबसे प्यार करती हूं… इस कहानी का द एंड हो गया है। कहानी में कोई ट्विस्ट नहीं है।

Leave a Reply