January 10, 2025
sarkar

बीसीआर न्यूज़ (मध्य प्रदेश): हेहेहेहे है भ्रष्ट, नीच, दुष्ट थू है तुझ पर और तेरे मानव जीवन पर, धिक्कारती हूँ ऐसे सरकारी कर्मचारियों पर जो कलेक्टर, एसडीएम वाली पोस्ट पर बैठकर भ्रष्ट भोगियों के फेके हुए टुकड़ों पर अपना ईमान बेच देंते हैं और घंटों जी हजूरी में उन भ्रष्ट भोगियों के तलवे चाटते हैं। जबकि भारत सरकार की तरफ से उन्हें काफी कुछ सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं फिर भी वो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े होतें हैं और खुद भी भ्रष्टाचार फैलाते हैं।
जो अपना ईमान बेच दें ”साहब” उस भ्रष्ट का मैं किरण चौकसे (RC SARKAAR) एक साधारण सी लड़की भी सम्मान नहीं करती तो सोचिये आपका मान वो ऊपर वाला जिसने ये दुनियां बनाई है, वो क्या आपका मान करेगा। जितना भोग तू भोग सके भोग ले लेकिन अंत तेरा क्या होगा काश ये तुझे पता होता। हे रही हमारी बात तो यकीन कर हम वो क्रन्तिकारी ज्वाला हैं जो हर सूरत ए हाल एक शासक की तरह खुद को महसूस करते हैं। मैं साधारण सी दिखने वाली लड़की किरण चौकसे (आर सी सरकार) किसी मालिक ए आज़म से कम नहीं क्योंकि मैं तेरी तरह किसी भ्रष्ट भोगी की गुलाम नहीं हूँ।

—–॥ सरकार नहीं ”सहारा” चाहिए ॥——-
जन-जागरूकता अभियान (अखिल भारतीय मंच)
– – जय हिन्द, जय भारत, जय जनता सरकार- –
___________________________
नाम : किरण चौकसे (RC SARKAAR)
(समाज सेविका, लेखिका, सलाहकार)
कार्यलाय : सरकार नहीं ”सहारा” चाहिए
मकान न.2, गली न.1,अलाहबाद बैंक के पास,
छोला रोड भोपाल (म. प्र.), पिन कोड न. 462001,
M/ +91 881 881 55 31 (whtsup no)
——————————————————–
E-mail : balajiexcel.rc@gmail.com
——————————————————–

Leave a Reply