January 11, 2025
Disabled-Minor-Girl-Raped-YamunaNagar-Hospital-1-696x398

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3578 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="1390797177" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

अस्पताल कर्मचारी ने बहला कर किया ‘मंदबुद्धि मासूम’ लड़की का रेप

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (यमुनानगर/हरियाणा): देश में अब लड़कियों के लिए सुरक्षित संस्थान भी सुरक्षित नही रहे, ऐसा ही कुछ नजर आया हरियाणा के यमुनानगर में। यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में अस्पताल के एक फोर्थ क्लास कर्मचारी विजय ने इलाज के लिए लाई गई एक मासूम युवती की दिमागी हालत का फायदा उठाकर उसे हवस का शिकार बना डाला। अस्पताल में मौजूद कर्मचारी ने पहले तो अस्पताल के सभी कमरों की रेकी की और फिर स्टाफ रूम को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद वह मासूम को उठाकर कमरे में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की। अस्पताल की एक नर्स ने मासूम की चीखें सुनी और कमरे का दरवाजा खोला, तक जाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा जा सका। यह पूरा वाकया अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

Leave a Reply