January 11, 2025
Miss & Mises Delhi 2016-2

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3572 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="5373671573" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

सावधान …..सावधान……….”मिस & मिसेज दिल्ली 2016″ के आयोजक सभी को बेवक़ूफ़ बना रहे है

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आप सभी दोस्तों को सूचित किया जाता है कि “मिस & मिसेज दिल्ली २०१६” इवेंट के माध्यम से श्री एंटरटेनमेंट और ड्रीम प्लानर्स सभी कंटेस्टेंट का बेवक़ूफ़ बना रहे है, ये लोग कोई इवेंट करने वाले नहीं है, आपको बता दें कि इस इवेंट को माध्यम यानि जरिया बना कर ये लोग कुछ और ही खेल खेलने वाले है जिसको हम अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते, मगर समझदार लोग खुद ही समझ जायेंगे,
इन लोगो ने बीसीआर न्यूज़ को “मिस & मिसेस दिल्ली २०१६” इवेंट में बतौर मीडिया पार्टनर अपने साथ जोड़ा था, मगर इन लोगो के कारनामे और पूरी तहकीकात करने के बाद “बीसीआर न्यूज़” बतौर मीडिया पार्टनर अपनी मीडिया पार्टनरशिप वापस ले रहा है ताकि इस लोगो सबक सिखाया जाए.
बीसीआर न्यूज़ इस कार्यक्रम के आयोजकों पर अब किसी तरह का विश्वास नहीं कर सकता क्योंकि इन लोगो की हर बात झूठी साबित हो चुकी है और ये विश्वास के लायक ही नहीं है. कृपया आप सभी से अनुरोध है कि आप इन लोगो के झांसे में न आये, और खुद को सुरक्षित रखे. धन्यवाद !
नोट: बतौर मीडिया पार्टनर और बतौर PRO, बीसीआर न्यूज़ का लेटर इन लोगो के पास है, अगर आज के बाद ये लोग उस लेटर का किसी भी तरह और कही भी प्रयोग करते है तो बीसीआर न्यूज़ इन पर क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए बाधित है

Leave a Reply