January 11, 2025
Shiwangi Joshi

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3229 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4453953179" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” के साथ अपनी जड़ों की ओर लौटीं शिवांगी जोशी

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): स्टार प्लस का सबसे लम्बा चलने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पांच साल की लीप लेने वाला है और लीप के बाद शिवांगी जोशी अक्षरा और नैतिक की बेटी नायरा के किरदार में दिखाई देंगीं।
लीप के बाद की कहानी में नायरा अपने परिवार से भाग कर ऋषिकेश आ गई है जहां वह बतौर गाइड अपनी जिंदगी बिता रही है।

इत्तेफाक से शिवांगी शो की शूटिंग के लिए अपने घर ही वापस पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देहरादून की रहने वाली हूं और मैंने अपने बचपन का बड़ा हिस्सा ऋषिकेश में रोमांचक खेलों और शहर का लुत्फ लेने में बिताया है। मैं यहां से पूरी तरह परिचित हूं और यह मेरे काम के लिए अपनी जड़ों में वापस जाने जैसा है।’’
लीप के बाद के सीक्वेंस के लिए कास्ट और क्रू सदस्य जल्दी ही रिषिकेश रवाना होने वाले हैं शिवांगी कास्ट और क्रू को अपनी आंखों से अपना शहर दिखाने के साथ हर तरह से उनकी गाइड होने वाली हैं।
देखिए शिवांगी जोशी को नायरा की भूमिका में “ये रिश्ता क्या कहलाता है” सोमवार से रविवार रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर

Leave a Reply