September 22, 2024

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2821 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6211938771" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

जिला आर्य सभा द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित

अध्यापकों के अलावा अभिभावक भी बच्चों को कराएं मार्ग दर्शन : जगियालिया

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (संजीव कुमार/दीनानगर, पंजाब): सरकारी मिडल स्कूल कुंडे फिरोजपुर में जिला आर्य सभा गुरदासपुर की तरफ से समाज उत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तरसेम लाल आर्य ने कि जबकि भारत भूषण जगियालिया समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। मुख्यातिथि व संयोजक द्वारा संयुक्त तौर पर स्कूल के विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट की गई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि भारत भूषण जगियालिया ने कहा कि बच्चे देश का भविषय होते हैं, तथा अध्यापकों के अलावा अभिभावकों का भी फर्ज बनता है कि वह बच्चों को समय समय पर सही मार्ग दर्शन करते रहे। इस अवसर पर संयोजक अजय कुमार, मुख्य अध्यापक अशोक कुमार, राजीव कुमार, मदन लाल सरपंच,प्रैस सचिव सुशील कुमार के अलावा स्कू का समूह स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Reply