January 12, 2025
Earth Quake

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2817 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="5712411173" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.8 मापी गई

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आज शाम 4 बजकर 1 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके काफी तेज थे, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के पेशावर से 248 किमी दूर उत्तर की ओर था। इस भूकंप को उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर भूकंप आया है। । झटकों के बाद दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल गये।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि दिल्ली सचिवालय की छठी मंजिल पर फर्नीचर हिल रहे हैं. ये सचमुच डरावना है. उम्मीद है कि सब सुरक्षित होंगे.

वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए पंजाब के मोहाली में मौजूद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी ट्वीट किया कि यहां तेज झटके महसूस किए गए हैं

Leave a Reply