January 12, 2025
ppp

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2497 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9161965979" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

झटपट बनी शिवाला मन्दिर कमेटी ने डी.आई.जी व एस.एस.पी को शौर्य सम्मान से किया सम्मानित

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (संजीव कुमार/पंजाब): क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल झटपट बनी कटारूचक्क शिवाला मन्दिर कमेटी की तरफ से अध्यक्ष ठाकुर हरदयाल सिंह की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डी.आई.जी बार्डर रेंज डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह, एस.एस.पी पठानकोट आर.के बख्शी, अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन के महासचिव एच.एस.तंवर, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की विशेष तौर पर शामिल हुए ।

इस अवसर पर मन्दिर कमेटी की तरफ से डी.आई.जी कुंवर विजय प्रताप सिंह व एस.एस.पी आर.के बख्शी को शौर्य सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर हरदयाल सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व पर पाक समर्थक आतंकियों द्वारा क्षेत्र के हजारों लोगों की आस्था के केन्द्र इस ऐतिहासिक शिव मन्दिर पर हमला करने की धमकी दी गई थी। जिसे पंजाब पुलिस ने चुनौति के रूप में स्वीकार करते हुए डी.आई.जी कुंवर विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मंन्दिर में सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए थे। जिसकी बदौलत हजारों श्रद्धालु बिना किसी खौफ के मन्दिर में नतमस्तक हुए। डी.आई.जी कुंवर विजय प्रताप ने मन्दिर कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों की जान माल की सुरक्षा करना पुलिस का फर्ज है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ ओर दिन मन्दिर में पुलिस की तैनाती रहेगी। इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी बाबा शादी नाथ जी, डा. सुनील कुमार, कुलदीप सिंह, विजय कटारूचक्क, ठाकुर भुपिन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, थाना प्रभारी रमेश कुमार, रोहित कुमार, दीवान सिंह, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply