January 1, 2025
Surya Pratap Singh.png

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1594 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6982290775" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

एक तरफ आतंकी हमला दूसरी तरफ हुस्न का जलवा, सैफई महोत्सव, शर्म नहीं आ रही अखिलेश सरकार को : सूर्यप्रताप सिंह

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (बहराइच): बहराइच के विसेसरगंज इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व IAS अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हल्ला बोलते हुए कहा कि एक तरफ पठानकोट में हमारे देश के सैनिक शहीद हो रहे हैं जबकि दूसरी तरफ ये सरकार सैफई में नाचगाना और छम्मा छम्मा करवा रही है। आखिर यह हो क्या रहा है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘सरकार विकास के नाम पर किसानों को लूटने का काम कर रही है।’ सरकार आज विकास के नाम पर केवल 5 जिलों के लिए एक्सप्रेसवे बना रही है आखिर बाकी के 70 जिलों में एक्सप्रेस वे क्यों नहीं।

आखिर क्यों केवल कुछ गावों के विकास के लिए 20 हज़ार करोड़ रूपये बहाये जा रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार केवल बिलडर ठेकेदारों का विकास चाहती है गांव के किसानों का नहीं। चाहे किसान भुखमरी से मरे या आत्महत्या करे सरकार के अधिकारी और नेता को कोई फर्क नहीं पड़ता। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इस समाजवादी सरकार में प्रदेश के 403 विधायकों में 43 प्रतिशत विधायक बड़े अपराधी है जबकि 47 प्रतिशत मंत्री माफिया और अपराधी है जब नेता और अधिकारी ही अपराधी है तो आम आदमी को न्याय कैसे मिलेगा।’

इसके बाद उन्होंने कहा यूपी में जंगलराज का ये आलम है कि इस समय प्रदेश में केवल 15 प्रतिशत मामले दर्ज हो रहे तो उसके अनुसार प्रदेश में हर रोज 11 बलात्कार और 14 हत्याए हो रही हैं। अगर थाने में हर रोज 100 प्रतिशत मामले दर्ज हों तो 60 बाल्त्कार और 80 हत्याएं प्रतिदिन इस सरकार में हो रही हैं आखिर कहां जा रहा है हमारा प्रदेश।
सूर्यप्रताप सिंह का कहना है कि हम व्यवस्था में सुधार चाहते है और उसके लिए यूपी के हर जनपद का दौरा कर रहे हैं।

Leave a Reply