January 1, 2025
Narender Modi

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1580 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6417214373" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

6000 किलोमीटर लम्‍बे रिकार्ड के करीब मोदी सरकार

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्‍ली): नेशनल हाईवे बनाने में मोदी सरकार नया रिकॉर्ड बनाने के करीब है। इस वित्‍तीय वर्ष में 6000 किलोमीटर हाईवे तैयार कर लिया जाएगा। इससे पहले यूपीए सरकार में 5700 किलोमीटर हाईवे तैयार हुआ था।

बीते साल देश में 3962 किलोमीटर हाईवे तैयार किया गया। हालांकि अभी भी हाईवे निर्माण की रफ्तार सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के तय लक्ष्‍य से धीमी है। गडकरी ने रोजाना 30 किलोमीटर हाईवे निर्माण का लक्ष्‍य तय किया था, लेकिन फिलहाल रोजाना 17 किलोमीटर सड़क बन पा रही है।

पिछली तिमाही में हाईवे निर्माण का काम सबसे तेज हुआ है। इस मौसम को सड़क निर्माण के लिए अनुकूल माना जाता है, इसी वजह से काम तेज हो सका है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ने से इस मौसम में सड़क निर्माण सुस्‍त हो जाता है।
सड़क व परिवहन मंत्रालय ने उम्‍मीद जताई है कि अगले दो साल में हाईवे निर्माण में जबरदस्‍त तेजी आएगी। साल 2019 तक गडकरी की ओर से तय हासिल कर लिया जाएगा। मंत्रालय का कहना है कि इस काम में तेजी के लिए नए समझौते करते हुए काम तेजी से बांटा जा रहा है।
इसके साथ ही मंत्रालय सड़क निर्माण पर निगरानी के लिए ऑनलाइन सिस्‍टम भी शुरू करने जा रही है। इसे ‘ई-पेस’ नाम दिया जाएगा। इसके जरिए सड़क निर्माण की गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी की जा सकेगी।

Leave a Reply