January 3, 2025
Unfirends film

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1498 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="2475025970" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

फिल्म “अनफ़्रेंड्स” का संगीतमय मुहूर्त संपन्न

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): रिआंग्स एनटरटेनमेंटस कृत हिंदी फिल्म “अनफ़्रेंड्स” का संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों यशराज रिकॉर्डिंग स्टूडियो में रितु पाठक द्वारा गाये एक आइटम गीत के साथ संपन्न हुआ। फिल्म के संगीतकार सुखविंदर- नायाब हैं और गीतकार सत्यप्रकाश। फिल्म के अन्य चार गाने संगीतकार जोड़ी ने स्वयं गाये। फिल्म के निर्माता इब्राहिम अब्बास शेख और निर्देशक अशफाक शेख हैं। फिल्म की नायिका मौसमी विश्वास हैं। शेष कलाकारों का चयन जारी हैं। इस फिल्म के कथा – पटकथा लेखक अब्दुल गफ्फर खान हैं। संवाद लेखक विजेन्द्र सिंह हैं। नृत्य निर्देशक विक्की बोराडे, कैमरामैन पी. विक्टर और -एक्शन डायरेक्टर दर्शन हैं। “अनफ़्रेंड्स” आज की युवा पीढ़ी को लेकर आगे बढ़ती हैं। फेसबुक फ्रेंडशिप या इस तरह नेट मित्रता अंततः किस मोड़ पर ले जाती हैं – इसी का खुलासा करती हैं यह यूथफुल फिल्म। फिल्म की शूटिंग संभवतः पेन में पचास दिवसीय शूटिंग शेड्यूल में की जाएगी।

Leave a Reply