September 21, 2024

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1488 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="7581379978" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

शहारूख और आमिर पर गिरी सरकार की गाज़, दोनों की सुरक्षा में कटौती

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): इन्टॉलरेंस पर बयान देकर विवादों में आए आमिर-शाहरुख की सुरक्षा में सरकार ने कटौती कर दी है। दोनों को पहले एस्कॉर्ट व्हीकल और चार आर्म्ड कॉन्स्टेबल मिले हुए थे। अब सिर्फ दो आर्म्ड कॉन्स्टेबल दिए जाएंगे। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था- “देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है। अगर मुझे कहा जाता है तो एक सिम्बॉलिक गेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हूं।“ वहीं, आमिर ने एक अवॉर्ड फंक्शन में कहा था- “देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने बहुत बड़ी और डरावनी बात कह दी थी। उन्होंने पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? वे बच्चे की हिफाजत को लेकर डर महसूस कर रही थीं।“ अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और लता मंगेशकर की सिक्युरिटी बरकरार रखी गई है। तीनों के पास एक पर्सनल आर्म्ड कॉन्स्टेबल है। एक एस्कॉर्ट व्हीकल है जिसमें बाकी आर्म्ड कॉन्स्टेबल रहते हैं और एक सिक्युरिटी इंचार्ज है। ये अरेंजमेंट जारी रखने का फैसला किया गया है। अक्षय कुमार, महेश भट्ट, मुकेश भट्ट का भी सिक्युरिटी स्टेटस कायम रहेगा। अक्षय को वसूली के लिए गैंगस्टर्स से और भट्ट ब्रदर्स को अंडरवर्ल्ड और आतंकियों से धमकी मिलती रही है। और क्या हुए हैं बदलाव? सिक्युरिटी ऑडिट में पाया गया कि 25 बॉलीवुड पर्सनैलिटीज के लिए पुलिस मैनपॉवर वेस्ट हो रहा था। लिहाजा उनसे सिक्युरिटी वापस ली गई है। इनमें विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, फराह खान, करीम मोरानी, अली मोरानी शामिल हैं। करीम और अली मोरानी के घर पर 2014 में गैंगस्टर्स ने फायरिंग की थी।

Leave a Reply