January 3, 2025
Amitabh Bachchan

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1479 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4547188372" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन हुये घायल

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (कोलकाता): कोलकाता में चल रही फिल्म टीई3एन की शूटिंग के दौरान एक हादसा हुआ है। इसमें अमिताभ बच्चन घायल हो गए हैं। इसके बारे में अमिताभ बच्चन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है। फिल्म ‘टीई3एन’ की शूटिंग करते हुए अमिताभ बच्चन का एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ है। इसकी वजह से उनकी पसलियों में हल्की सी चोट आई है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘घबराने की जरूरत नहीं है मेरी पसलियों में चोट लगी है, इसमें दर्द है और जब मैं सांस लेता हूं तो दर्द होता है।
इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। दर्द हो रहा है चिकित्सक की सलाह पर बर्फ से सेंक रहा हूं और पेनकिलर ले रहा हूं। डॉक्टर ने 48 घंटे में ठीक होने की बात कही है।
‘पीकू’ के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन के साथ कुछ दिनों से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। चोट लगने के बावजूद अभिनेता अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ ‘वजीर’ फिल्म देखेंगे।
बीसीआर न्यूज़ भी अमिताभ बच्चन जी के जल्दी ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना करता है कि महानायक अमिताभ बच्चन जल्दी से ठीक होकर अपने दर्शकों और प्रशंसकों के बीच आएं

Leave a Reply