November 15, 2024
jammu

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1246 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="2889631979" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो आतंकी ढेर, एक आतंकी के पाकिस्‍तानी होने का शक

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): कश्मीर के पुलवामा में बुधवार शाम से चल रहा एनकाउंटर गुरुवार तड़के खत्म हो गया। सुबह 5 बजे के करीब आतंकियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन आर्मी की फायरिंग में दोनों मारे गए। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का था। शक है कि वह पाकिस्तानी है और बॉर्डर पार से आया था। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने बीती शाम पुलवामा जिले के गुरसू इलाके को घेर लिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर तलाशी लेना शुरू किया।

उन्होंने बताया, ‘तड़के करीब तीन बजे आतंकवादियों ने उस घर से निकल भागने का प्रयास किया, जिसमें वे छुपे हुए थे। सुरक्षा बलों ने उन्हें ललकारा और हथियार डालने को कहा, लेकिन आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए।

आतंकवादियों के शवों को आज सुबह बरामद कर लिया गया। उनमें से एक की पहचान समीप के सम्बोरा गांव के मंजूर अहमद भट के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि दूसरे आतंकवादी की पहचान पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं जो संभवत: विदेशी है। इस आतंकी के पाकिस्‍तानी होने का शक जताया जा रहा है।

दोनों आतंकवादी लश्कर ए तैयबा संगठन के थे। अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल भी बरामद हुई हैं।

Leave a Reply