December 27, 2024
tisca chopda

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 985 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="2322189171" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

‘रहस्य’ के बाद अब ‘घायल वंस अगेन’ में नजर आएगी टिस्का चोपड़ा

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंम्बई): ‘रहस्य’ के बाद अब ‘घायल वंस अगेन ’पर टिस्का की निगाहें आरुषि हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘ रहस्य’ में नूपुर तलवार के रोल में दर्शकों की सराहना बटोरने के बाद टिस्का चोपड़ा की निगाहें अब अपनी आगामी फिल्म ‘ घायल वंस अगेन’ पर टिकी हुई है। ‘घायल वंस अगेन ’1990 की हिट फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल है। टिस्का ने ‘रहस्य’ की भूमिका के लिये मोस्ट एंटरटेनिंग एक्ट्रेस का बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड जीतकर नाम अर्जित किया है। बालीवुड की तमाम सेलिब्रेटी की ओर से उन्हें काफी बधाइयां मिली है। ‘घायल वंस अगेन’ अगले वर्ष 15 जनवरी को रिलीज होगी। टिस्का को उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित करेगी। विजयता फिल्म्स के बैनर तले धर्मेंद्र निर्मित ‘ घायल वंस अगेन’ के पटकथा लेखक और निर्देशक सन्नी दयोल हैं और वह फिल्म में अजय मेहरा के लीड रोल में है। फिल्म में सनी और टिस्का के अलावा ओम पुरी और सोहा अली खान ने भी प्रमुख भूमिकायें की है। ‘घायल वंस अगेन’ के एक्शन पोस्टरों ने उन दर्शकों की जिज्ञासा को भी बढा रखा है, जो कई वर्ष बाद एक बार फिर सनी को एक्शन के अवतार में देखेंगे।

Leave a Reply