January 4, 2025
Parde Ke Pichhe

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 561 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3682259575" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): परदे के पीछे का नाम आते ही मानस पटल पर अनेकों प्रतिविम्ब प्रकट हो जाते हैं. मन की तरंगे सागर की लहरों से मेल खाकर कौतुहल मचा देती हैं. ऐसे ही रोमांचक कथावस्तु से बरबस ही मन मयूर झूम जाता है, जी हाँ, सिनेजगत में फिल्म निर्माण की कड़ी में सिनेप्रेमियों के मनोरंजन के लिए फिल्म निर्माता निर्देशक नासिर हुसैन ने पूरी तरह से स्वस्थ मनोंरजन फिल्म – *परदे के पीछे* बनाने की उदघोषणा की हैं. एन नीलम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की कहानी जहाँ आरा ने लिखी है. सहनिर्मात्री रिज़वाना बेगम हैं. विशेष सहयोग बॉलीवुड सिनेमा के जानेमाने सिनेमैटोग्राफर एवं फिल्म निर्देशक शाद कुमार कर रहे है. फिल्म के गीत संगीत पक्ष को बहुत ही कर्णप्रिय व मधुर बनाया जा रहा है. इस फिल्म के सभी कलकरों का चयन जारी है. शीघ्र ही इस फिल्म से जुड़ी हुई बहुत जानकारियों से अवगत कराया जाएगा.

Leave a Reply