January 4, 2025
aiswarya rai bachchan

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 499 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="5416991572" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

काफी लम्बे अरसे बाद ऐश्वर्या बोल्ड अवतार में नज़र आएगी

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): लंबे समय बाद ऐश्वर्या राय बच्चन रूपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

इसमें उनका बोल्ड अवतार भी दिखाई देगा। हालांकि जब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था तो पूरे ट्रेलर में ऐश्वर्या नीचे से ऊपर से ढकी हुई थी।

लेकिन जब फिल्म का दूसरा गाना लॉन्च हुआ तो उन्हें व्यायाम करते हुए दिखाया गया।

4 साल पहले 2010 में आई फिल्म गुजारिश के बाद ऐश की ये पहली फिल्म है। ऐश ‘अनुराधा वर्मा’ नाम की एक दमदार वकील की किरदार में हैं।

फिल्म का नाम है, ‘जज्बा’। इसका दूसरा गाना ‘कहानियां’ रिलीज हुआ है। यूं तो गाने में ऐश्वर्या एक्सरसाइज करते हुए बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

लेकिन असल में ऐश्वर्या अपनी जिस खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। वो तस्वीरें आगे की स्लाइड में लगाई गई हैं।

ऐश्वर्या राय के ‘कजरारे नैना’ ने सबको कमर मटकाने पर मजबूर कर दिया था।

Leave a Reply