September 23, 2024

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): ए‌क बार फिर से दिल्‍ली की पुलिस का कहर आधी रात को बरपा है। यह दावा किया है स्वराज अभियान के संस्‍थापक सदस्य योंगेद्र यादव ने। योगेंद्र यादव के मुताबिक आधी रात को पुलिस ने उसका मारा,घसीटा और पीटा। बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान योगेंद्र यादव के कपड़े भी फट गए।
जंतर-मंतर पर हल सत्याग्रह अभियान के तहत शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे 96 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
जतंर-मंतर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। प्रदर्शन करने वाले लोगों को सड़क से उठाकर संसद मार्ग स्थित थाने पर ले जाया गया है।
योगेंद्र यादव के मुताबिक अभी तक हम लोगों को यह नहीं बताया गया कि हम लोगों का अपराध क्या है?
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दिल्‍ली पुलिस पर परोक्ष रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की पुलिस को देश के नागरिक के मौलिक अधिकारों के बारे में ही नहीं मालूम है। आपको बताते चले कि जब प्रशांत भूषण ने पुलिस ने योगेंद्र यादव से मिलने की इजाजत मांगी तो पुलिस ने मिलने देने से मना कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई पर भी प्रशांत भूषण ने सवाल खड़े किए हैँ। अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
योगेंद्र यादव से मिलने पहुंचे प्रशांत भूषण।

Leave a Reply