January 7, 2025
Archana Singh Kashi Express

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): भोजपुरी ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह हमेशा नए तेवर कलेवर में अपने चाहने वालों के बीच अभिनय का जलवा बिखेरती रहती हैं. इनके ग्लैमर अदा पर ना जाने कितने सिनेप्रेमी फिदा हो जाते हैं. अब जल्द ही भोजपुरी फिल्म काशी एक्सप्रेस में अभिनय का जादू चलाने वाली हैं. अभी हाल ही मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म काशी एक्सप्रेस का भव्य मुहूर्त किया गया है. इस फिल्म का निर्माण बिन्दु फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता पिन्टू शर्मा व करीम खान हैं तथा सह निर्माता बादल शेख व डी सी तिवारी हैं. फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी हैं. अर्चना सिंह के साथ इस फिल्म में आनंददेव मिश्रा, दिवाकर पाठक, अभिलाषा, साहिल शेख, बादल शेख, रवीन, संजना सिल्क तथा कृष्णा पाण्डेय आदि हैं.

गौरतलब है कि अर्चना सिंह ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बनारस के विभिन्न रमणीय स्थलों पर भोजपुरी फिल्म दम है तो आ बिहार की शूटिंग पूरी की हैं. जिसके निर्माता सुनील यादव तथा निर्देशक नरपत राणावत हैं.

Leave a Reply