न्यूज़ डेस्क
बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: निष्ठा और लगन के साथ जरूरतमंदों की हर तरह से सहायता करने का जज्बा लिए तन्वी हेल्पिंग ग्रुप द्वारा निरन्तर आयोजन ओर इस ही कड़ी में ग्राम गिरधरपुर सुनारसी दिनांक 17.12.2024 मंगलवार को आंगनवाड़ी बच्चों को गर्म जाकिट और बुजुर्ग महिलाओ को पोष्टीक आहार हितांशी सिंह ने आपने जन्मदिन पर जरूरतमंदो की मदद की।
तन्वी हेल्पिंग ग्रुप की सचिव पूजा चौहान ने बताया कि हितांशी सिंह आपने हर जन्मदिन पर जरूरतमंदो की सहायता करती है और छोटी सी आयु मे आपने द्वारा खुद से जरूरतमदो को तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के माध्यम से गर्म जाकिट और शिक्षा सामग्री और पोष्टीक आहार वितरण करती है ओर गर्भवती और बुजुर्ग महिलाओ से सन्हे, आशीर्वाद प्राप्त करती है