December 25, 2024
WhatsApp Image 2024-05-01 at 19.32.46_cf2529b2

अजय शास्त्री (प्रकाशक व संपादक)

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: पंजाब के पटियाला शाही शहर में श्री राम नवमी को समर्पित श्री रामलला की विशाल शोभा निकाली गई, यात्रा में प्रसिद्ध समाज सेवक पुनीता गुप्ता उर्फ गोपी और उनके पिता समाज सेवी जीवन गुप्ता का विशेष तौर पर सम्मान किया गया।
पुनीता गुप्ता उर्फ गोपी और जीवन गुप्ता ने कहा कि श्री राम जय राम जय जय राम के जयकारे ही हर एक की जुबान पर होने के साथ माहौल राममयी होता है।
श्री राम नवमी मौके निकाली गई विशाल शोभा यात्रा में अयोध्या में स्थापित की गई रामलला जी की मूर्ति जैसा स्वरूप भी एक छोटे से बालक को तैयार करके यात्रा मैं श्रद्धालुओं के सम्मुख रखा गया।

Leave a Reply