बीसीआर न्यूज़/मुंबई: यह सुनकर अत्यंत दुःख हुआ कि फिल्म जगत के पिलर फिल्म निर्माता श्री के सी शर्मा जी आज हमारे बीच नहीं रहे। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी दिव्या आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और समस्त परिवार को इस सदमे से उभरने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति ॐ
बतौर फिल्म निर्माता केसी शर्मा जी द्वारा बनाई गयी फ़िल्में, फिल्म जगत के लिए एक बहुत बड़ा योगदान है :
1 – अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो (निर्माता) 2004
2 – ऐसा क्यों (निर्माता) 2003
3 – पुलिसवाला गुंडा (निर्माता) 1995
4 – फैसला मैं करुंगी (निर्माता) 1995
5 – जवाब (निर्माता) 1995
6 – तहलका (निर्माता) 1992
7 – द अनाउंसमेंट ऑफ़ वार (निर्माता) 1989
8 – हुकुमत (निर्माता) 1987
9 – बंधन कच्चे धागों का (कार्यकारी निर्माता) 1983
10 – श्रद्धांजलि (निर्माता) 1981
11 – मीरा श्याम (निर्माता) 1976
12 – जाने भी दो यारो (निर्माता)
जैसी अनेकों फिल्मों का निर्माण करके फिल्म जगत को एक नई दिशा और स्वरुप दिया है।
मैं (अजय शास्त्री) बहुत ही शौभाग्यशाली हूँ कि मुझे भी कुछ समय पहले केसी शर्मा के रूप में महान हस्ति का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। शर्मा जी हमेशा हमारे दिल में रहेंगे क्योंकि ऐसी महान आत्मा बहुत कम धरती पर अवतरित होती हैं। शर्मा जी को कोटि-कोटि नमन।
आपको बता दे कि श्री केसी शर्मा जी – ग़दर ‘एक प्रेम कथा’ फिल्म के प्रोडूसर एंड डायरेक्टर अनिल शर्मा के पिताजी थे।
सार:
मशहूर फिल्म निर्माता केसी शर्मा का लंबी बीमारी के बाद बीते शुक्रवार की रात मुंबई में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। केसी शर्मा का जन्म ब्रज भूमि मथुरा में हुआ था। मथुरा से निकलकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाई।
धर्म नगरी मथुरा से निकलकर मुंबई फिल्म जगत में अपना अलग मुकाम बनाने वाले सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता केसी शर्मा का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार रात निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। होली गेट स्थित गली चूना कंकड़ में जन्मे केसी शर्मा का पैतृक मकान आज भी यहां मौजूद है। उनके घर में मंदिर की मौजूदगी धार्मिक स्वभाव को दर्शाती है। उनके निधन पर मथुरा के लोगों ने शोक जताया है।
गली चूना कंकड़ निवासी कमल गुप्ता बताते हैं कि केसी शर्मा के पिता का नाम पंडित डालचंद शर्मा था। वे मथुरा में अपनी सटीक हस्तरेखा ज्ञान के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने यह विद्या अपने पिता से सीखी थी। युवा अवस्था में वे मथुरा छोड़ मुंबई चले गए। वहां दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक बीआर चोपड़ा के करीबी बन गए।
कई हिट फिल्में बनाईं
बीआर चोपड़ा के बुलावे पर वह मथुरा छोड़कर मुंबई गए थे। वहां उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी शांतकेतन फिल्म्स के नाम से खोली। जिसके बैनरतले ‘श्रद्धांजलि’, ‘बंधन कच्चे धागों का’, ‘एलान ए जंग’ और ‘हुकूमत’ जैसी हिट फिल्में बनाईं। वर्तमान में इसका संचालन उनके पुत्र और फिल्मी दुनिया के प्रख्यात निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा कर रहे हैं।
केसी शर्मा और उनके पुत्र अनिल शर्मा का मुंबई में रहते हुए भी अपनी मातृभूमि मथुरा से निरंतर जुड़ाव रहा। इनका पैतृक मकान गली चूनाकंकड़ में मौजूद है तो डैंपियर नगर में इनके और मकान में हनुमान का मंदिर है। पिछले काफी समय से बीमार होने के कारण 88 वर्षीय के सी शर्मा का निधन बीती रात 8 बजे के करीब हृदयगति रुक जाने के चलते हुआ।