November 15, 2024
Omicron

दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की यह संख्‍या (496), दो जून के बाद सबसे ज्‍यदाा है. दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट 0.89% रहा जो कि 31 मई के बाद सबसे ज़्यादा है.

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्‍ली : देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हो रही है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 496 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान एक शख्‍स को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की यह संख्‍या (496), 4 जून के बाद सबसे ज्‍यादा है. दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट 0.89% रहा जो कि 31 मई के बाद सबसे ज़्यादा है. 4 जून के बाद देश में सबसे ज्‍यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं. चार जून को दिल्‍ली में कोरोना के 523 मामले सामने आए थे. इसी तरह 31 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. 31 मई को पॉजिटिविटी रेट 0.99% था.

दिल्‍ली में कोरोना से जुड़ी खास बातें

-24 घण्टे में आए 496 नए मामले, करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले (4 जून के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले, 4 जून को आए थे 523 केस).

-0.89 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर (संक्रमण दर 31 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 31 मई को 0.99 थी पॉजिटिविटी).

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1612 हुई, करीब 6 महीने में सबसे ज्यादा(25 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 25 जून को 1680 था आंकड़ा).

  • 24 घण्टे में कोरोना से 1 मौत, 25,107 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा.
  • होम आइसोलेशन में 836 मरीज.
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.11 फीसदी.
  • रिकवरी दर 98.15 फीसदी.
  • 24 घंटे में सामने आए 496 केस, कुल आंकड़ा 14,44,179.
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 172 मरीज, कुल आंकड़ा 14,17,460.

-24 घंटे में हुए 55,865 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,25,03,696 (RTPCR टेस्ट 48,801 एंटीजन 7064).

  • एयरपोर्ट से अस्पतालों में भर्ती किए गए मरीजों की संख्या 120, अभी ICU में हैं 34 कोरोना मरीज.
  • कंटेनमें ट जोन्स की संख्या 397, कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

बता दें कि दिल्ली में कोरोनाके बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यहां येलो अलर्ट लागू कर दिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. दिल्ली में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान हो चुका है. अब सरकार ने एक बार फिर कई तरह के प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है. DDMA के आदेश के तहत अब दिल्ली में बहुत से प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगेगा. हालांकि, इंडस्ट्रीज़ खुली रहेंगी और निर्माण कार्य जारी रहेगा.राजधानी में शॉपिंग काम्प्लेक्स और मॉल में ऑड ईवन नियम के तहत गैर ज़रूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी. रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक, वहीं बार भी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक.सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बन्द हो जाएंगे. बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बन्द हो जाएंगे. होटल खुले रहेंगे लेकिन होटल के अंदर मौजूद बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बन्द रहेंगे. सैलून और ब्यूटी पॉर्लर खुले रहेंगे. स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे. आउटडोर योग की अनुमति रहेगी. पब्लिक पार्क खुले रहेंगे.

भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 6,358 नए केस दर्ज किए गए हैं. ये मामले सोमवार की तुलना में 2.6 फीसदी कम हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34,799,691 हो गई है. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या अभी 75,456 है.

अजय शास्त्री
संपादक व प्रकाशक
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply